जिस बूचा नरसंहार ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया. वैसे यूक्रेन में एक शहर नहीं हैं. जैसे जैसे युद्ध आगे बढ़ रहा है, एक के बाद एक बूचा जैसे शहर की झकझोर देने वाली दास्तां सामने आ रही हैं. दिल को दहला देने वाली ये तस्वीरें एक और नरसंहार की कहानी बयां कर रही हैं. होस्तोमेल वो इलाका है जिसे इरपिन और बूचा की तरह हाल ही में रूस के कब्जे से आजाद कराया गया है. होस्तोमेल शहर बूचा के ही करीब है. बूचा यूक्रेन का वो इलाका है जो रूसी फौज की बर्बरता का गवाह बना है. रविवार को रूसी फौज द्वारा नरसंहार का खुलासा होने के बाद से वहां से अब भी मर्माहत कर देने वाली तस्वीरें आ रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Bucha is not the only city in Ukraine where the Russian army crossed all limits of cruelty. Hostomell is a town close to Bucha itself. Here also the Russian soldiers wreaked havoc. Here 11 dead bodies were recovered from a garage. A man who went to throw out the garbage was found dead after 7 days. Watch this report.