यूक्रेन की सेना का पलटवार पुतिन को हैरत से भर रहा है, क्योंकि यूक्रेन में रूस की सेना को जेलेंस्की के लड़ाके चुन-चुनकर मार रहे हैं. क्या यूक्रेन रूस को हरा सकता है? जंग जब शुरू हुई थी तब ये सवाल ही बेमानी था, लेकिन 43 दिन बाद इस सवाल पर किसी को हैरानी नहीं होती. क्योंकि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अब मिसाइलों का भी मुंह खोल दिया है. बिलकुल रूसी स्टाइल में यूक्रेन भी मिसाइल लॉन्च करके अपनी ताकत दिखा रहा है. यूक्रेन के इस जज्बे को देखकर अमेरिका की खुशी का ठिकाना नहीं है, और वो दावा करने लगा है कि यूक्रेन रूस को हरा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.