scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: खारकीव में रूसी हमले में 2 की मौत, 14 जख्मी, ओडेसा अटैक में 10 घायल

Russia-Ukraine War: खारकीव में रूसी हमले में 2 की मौत, 14 जख्मी, ओडेसा अटैक में 10 घायल

पिछले 60 दिनों में रूस ने यूक्रेन को करीब करीब तबाह कर दिया है. जंग के 61वें दिन भी यूक्रेनी शहरों पर रूस का कहर जारी है. खारकीव में रूसी हवाई हमले में 2 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 14 जख्मी हो गए. वहीं ओडेसा में रूसी मिलाइल अटैक में 10 लोग जख्मी हो गए हैं. उधर पोल्टावा के कई अहम ठिकानों को रूसी ने निशाना बनाया है. इस बीच कीव में अमेरिकी विदेश मंत्री से राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई है.

Russia has almost destroyed Ukraine in the last 60 days. Russia continues to wreak havoc on Ukrainian cities even on the 61st day of the war. 10 people have been injured in a Russian missile attack in Odessa. On the other hand, Russian has targeted many important bases of Poltava.

Advertisement
Advertisement