scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day 9: यूक्रेन के मारियूपोल पर जबरदस्त गरजे रूसी टैंक, बरसाई तबाही

Russia-Ukraine War Day 9: यूक्रेन के मारियूपोल पर जबरदस्त गरजे रूसी टैंक, बरसाई तबाही

रूस और यूक्रेन में छ‍िड़ी जंग का शुक्रवार को नौवां द‍िन है और ये तनाव अपने आप में बढ़ता ही जा रहा है. यूक्रेन के अहम शहर मारियूपोल पर ताजा हमले में रूसी टैंक जबरदस्त गरजे. यूक्रेनी फौज पर रूसी सेना भारी पड़ती नजर आई और शहर पर जमकर तबाही बरसाई. रूसी टैंकों के काफ‍िले के जर‍िये जबरदस्त बमबारी की गई. यहां यूक्रेन की फौज को रूसी सेना उलझाए हुए है. हालांक‍ि यूक्रेन की सेना ने भी रूस के ख‍िलाफ कार्रवाई करते हुए करारा जवाब द‍िया. बता दें क‍ि इस बीच आजतक के संवाददाता मैदान-ए-जंग में हमले के बीच मौजूद हैं और दर्शकों को लगातार हर अहम अपडेट दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement