scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Day 9: म‍िकोलीव शहर में रूसी टैंकों को लगाई आग, खाक हो गई रूस की टैंक र‍ेज‍ीमेंट! VIDEO

Russia-Ukraine War Day 9: म‍िकोलीव शहर में रूसी टैंकों को लगाई आग, खाक हो गई रूस की टैंक र‍ेज‍ीमेंट! VIDEO

रूस और यूक्रेन में छ‍िड़ी जंग का शुक्रवार को नौवां द‍िन है हालात सुधरने के बजाय ब‍िगड़ते ही नजर आ रहे हैं. यूक्रेन के अहम शहरों पर रूसी टैंक जबरदस्त बमबारी कर रहे हैं. वहीं, यूक्रेन की सेना ने भी रूस को करारा जवाब दे रही हैं. कई जगहों पर रूसी सेना को कड़ी टक्कर म‍िल रही है. न‍िकोलीव में आज कई रूसी टैंकों को आग लगाकर तबाह कर द‍िया गया है. वीड‍ियो में रूसी टैंकों के बेड़े में से कई टैंक आग की लपटों में घ‍िरे नजर आए हैं. बता दें क‍ि इस बीच आजतक के संवाददाता मैदान-ए-जंग से दर्शकों को लगातार हर अहम अपडेट दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement