रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. स्थिति अभी भी जमीन पर तनावपूर्ण बनी हुई है. बातचीत जरूर शुरू हुई है, लेकिन स्थायी समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. यूक्रेन की तरफ से जमीन पर लगातार रूस को कड़ी टक्कर दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि इरपिन इलाके पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब यूक्रेन की सेना भी बढ़त बनाती नजर आ रही है. यूक्रेन की सेना ने रविवार को रूस की एयरफोर्स के 8 ठिकाने तबाह करने का दावा किया है. यूक्रेन की आर्मी का दावा है कि उन्होंने पिछले 24 घंटे में रूस की 4 मिसाइल, 2 एसयू-34 लड़ाकू-बमवर्षक प्लेन, एक हेलीकॉप्टर और एक ड्रोन (UAV) नष्ट किया है. आखिर कब तक लड़ेंगे पुतिन और कब खत्म होगी ये जंग? देखें ये वीडियो.