scorecardresearch
 
Advertisement

जेलेंस्की के बदलने लगे सुर? यूक्रेनी राष्ट्रपति के नए रुख पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

जेलेंस्की के बदलने लगे सुर? यूक्रेनी राष्ट्रपति के नए रुख पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

देश छोड़कर पोलैंड भागने की खबरों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक नया वीडियो सामने आया है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी इस वीडियो में जेलेंस्की यूरोप के लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर यूक्रेन का समर्थन नहीं किया तो रूस से यूरोप भी सुरक्षित नहीं रह पाएगा.जेलेंस्की ने नए वीडियो में कहा कि मैं ऐसे देश का राष्ट्रपति नहीं रहना चाहता जो गिड़गिड़ा के नाटो में शामिल होने की मांग करे. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे बोल से हो सकता कि जेलेंस्की इस युद्ध को खत्म करने का संकेत दे रहे हों. गौरतलब है कि नाटो भी शुरू से इस जंग से बचता नजर आ रहा है.

A new video of Ukrainian President Volodymyr Zelensky has surfaced amid reports of him fleeing the country to Poland. In this video released by the President's Office, Zelensky is seen telling the people of Europe that if Ukraine is not supported, then Europe will not be safe from Russia. Wanted to demand that Giggida join NATO. Experts say that by such words, Zelensky may be indicating the end of this war. Significantly, NATO also seems to be avoiding this war from the beginning.

Advertisement
Advertisement