scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस की बढ़ेंगी मुश्किलें? यूक्रेन को लड़ने के लिए मिल रहे ये खतरनाक हथियार

Russia-Ukraine War: रूस की बढ़ेंगी मुश्किलें? यूक्रेन को लड़ने के लिए मिल रहे ये खतरनाक हथियार

सिर्फ अमेरिका ही नहीं, कई देश अब रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं. मिसाइलों के साथ-साथ टैंक भी दिए जा रहे हैं. इनकी मदद से यूक्रेन ना दोनेत्स्क और लुहांस्क में रूस पर पलटवार कर रहा है, बल्कि कई इलाकों में बाइडेन का J फैक्टर रूस पर भारी पड़ रहा है. दोनेत्स्क वैसे तो रूसी कब्जे में है, मगर अमेरिका से मिली जैवलिन और स्टिंगर मिसाइलों की मदद से यूक्रेन ने रूसी सेना के कैंप को निशाना बनाया. यहां पर यूक्रेन के जब्त हथियार रखे थे. जब यूक्रेन ने हमला किया तब आजतक रिपोर्टर गीता मोहन मौके पर मौजूद थीं. रूस बोर्दियांका से लेकर होस्तोमेल को पूरी तरह तबाह कर चुका है. मारियूपोल में एक लाख 20 हजार लोग खाने पानी तक को तरस गए हैं. लेकिन रूस के खिलाफ यूक्रेन का युद्ध कई देशों तक फैलता नजर आ रहा है. वहीं जिस यूक्रेन को लेकर पुतिन का अंदाजा था कि वो 5 दिनों में हथियार डाल देगा, वो घातक हथियारों से लैस होकर उनकी फौज को तबाही करने निकल पड़ा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement