scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine: आग की लपटों से घिरा बर्दियांस्क पोर्ट, देखें वीडियो

Ukraine: आग की लपटों से घिरा बर्दियांस्क पोर्ट, देखें वीडियो

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए एक महीना हो चुका है. इतने दिनों में युद्ध की तीव्रता बढ़ती ही गयी है. रूसी हमलों ने यूक्रेन के ज्यादातर शहर तबाह हो चुके हैं. यूक्रेन के बड़े बड़े शहर जैसे खारकीव, खेरसन अब खंडहर में बदल चुके हैं. इसी कड़ी में आज यूक्रेन के शहर बर्दियांस्क का पोर्ट हमले का शिकार हो गया. पोर्ट आग की लपटों से घिर गया और चारों तरफ धुंए का गुबार छा गया. दरअसल, यूक्रेन ने रूसी जहाज पर मिसाइल दागी थी जो पोर्ट पर गिरी और वहां आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से ही आग और धुंए का गुबार नजर आ रहा था. देखें ये वीडियो.

Today the port of the Ukrainian city of Berdyans'k caught fire. The port was engulfed in flames and a plume of smoke. Ukraine had fired a missile at the Russian ship, that hit the port and the fire started. The fire was so strong that the black thick smoke could be seen from several kilometers away. Watch this video.

Advertisement
Advertisement