scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी हमलों से हिल उठा यूक्रेन, एयरपोर्ट से लेकर थर्मल प्लांट यूं बने निशाना

Russia-Ukraine War: रूसी हमलों से हिल उठा यूक्रेन, एयरपोर्ट से लेकर थर्मल प्लांट यूं बने निशाना

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में तबाही मची हुई है. यूक्रेन की राजधानी कीव को रूस घेरने की प्लानिंग बना चुका है. इस बीच खबर ये भी है कि चेर्नोबिल, जहां यूक्रेन का न्यूक्लियर प्लांट है, अब वहां भी दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अब से थोड़ी देर पहले ही ये बयान भी दिया है कि रूस चेर्नोबिल में यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा करना चाह रहा है, जिसका मुंहतोड़ जवाब यूक्रेन के सैनिक दे रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति के मुताबिक उनके सैनिक 1986 की घटना को दोबारा होने से रोकने के लिए लड़ाई कर रहे हैं. 1986 में यूक्रेन के चेर्नोबिल के न्यूक्लियर प्लांट में दो धमाके के कारण सवा लाख से ज्यादा लोगों की जान गई थी, तब दावा होता है कि हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम की तुलना में 400 गुना ज्यादा रेडिएशन निकला था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Russia-Ukraine tension turned into a full-blown war on Thursday with Russian President Vladimir Putin authorising the Russian forces to launch an attack on Ukraine. By the evening, the Chernobyl nuclear power plant was captured by Russian forces. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement