scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर पहले धमाके से अब तक... देखें रूसी हमले के 16 दिन

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर पहले धमाके से अब तक... देखें रूसी हमले के 16 दिन

यूक्रेन में जंग के 16वें दिन भी रूसी हमले थम नहीं रहे हैं. कीव में कब्जे को लेकर जंग जारी है. रूसी सेना के आगे यूक्रेनी फौज बड़ी रूकावट बन रही है तो रूसी सेना ताबड़तोड़ गोले दाग रही है. कीव के ब्रोवरी में स्कूल के पास एक गोला गिरा. यूक्रेन का आरोप है कि मारियूपोल में हर आधे घंटे में मिसाइल अटैक हो रहे हैं. अस्पताल के बाद रिहायशी इलाके में भी हमले हो रहे हैं. चर्नीहीव में रूसी हमले में यूरी गैगरिन स्टेडियम तबाह हो गया. उधर कीव पर रूस की घेरबंदी सख्त हो रही है. यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है. खारकीव से लेकर चर्नीहीव तक युद्ध का त्रासदी डरा रही है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Russian attacks are not stopping even on the 16th day of the war in Ukraine. Ukraine alleges that missile attacks are happening every half an hour in Mariupol. A bomb fell near a school in Brovari, Kyiv. The pictures of the war from Kharkiv to Chernihiv are terrifying. Watch this report.

Advertisement
Advertisement