scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जहां रूस ने बरसाए बम, वहां पहुंच गए गौरव सावंत! देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: जहां रूस ने बरसाए बम, वहां पहुंच गए गौरव सावंत! देखें ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन रूस युद्ध का आज नौवां दिन है. दोनों देशों में घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. खबर आ रही है कि रूस ने यूक्रेन ने खेरसन, मेलिटोपोल और कोनोतोप शहर पर अपना कब्जा कर लिया है और अब कीव पर आरपार की जंग की तैयारी है. आज सुबह से कीव शहर और आसपास के इलाकों में 22 से ज्यादा धमाके हो चुके हैं. खारकीव में भी दोनों देशों के बीच निर्णायक जंग जारी है. कीव में एयर फील्ड के पास एक बड़ा धमाका हुआ है. धमाके के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंचीं. एयर फील्ड के पास मौजूद एक फैक्ट्री को निशाना बनाया गया है. माना जा रहा है कि इस फैक्ट्री में एयर डिफेंस का सिस्टम मौजूद था. देखें धमाके के बाद क्या हैं एयर फील्ड के पास मौजूदा हालात.

Amid the ongoing war in Ukraine, AajTak is bringing you the latest updates from the ground. On the ninth day of the war, Ukraine's capital Kyiv is under continuous attack. A blast was heard near an airfield. Watch the latest updates.

Advertisement
Advertisement