scorecardresearch
 
Advertisement

Ground Report from Kyiv: सुपरमार्केट्स में खत्म हो रहा सामान, देखें क‍िन चीजों की है कमी|Russia-Ukraine War

Ground Report from Kyiv: सुपरमार्केट्स में खत्म हो रहा सामान, देखें क‍िन चीजों की है कमी|Russia-Ukraine War

रूस-यूक्रेन जंग अभी थमती हुई नहीं दिख रही है. हर बीतते दिन के साथ ये जंग और तेज होती नजर आ रही है. अब यूक्रेन में आम नागरिकों ने भी देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं. ऐसे में आजतक संवादाता गौरव सावंत वॉर जोन में मौजूद हैं और हर पल का अपडेट दे रहे हैं. जंग के चलते अब कीव की सुपरमार्केट्स में सामान खत्म होने लगा है. सुपरमार्केट्स के कई काउंटर खाली नजर आ रहे हैं. वहीं, शराब की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. जब तक ये युद्ध चल रहा है, कीव की सुपरमार्केट्स में शराब की बिक्री बंद कर दी गई है. देखें गौरव सावंत की खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement