रूस फिलहाल यूक्रेन पर हमला रोकने के पक्ष में नही है. क्या रूसी फौज के खिलाफ यूक्रेन के प्रतिरोध को व्लादिमीर पुतिन ने इज्जत का सवाल बना लिया है? संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलने वाले हैं और इसके बीच रूस की तरफ से बड़ा बयान आया है जो यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस के रुख का साफ संकेत है. यूक्रेन में जंग का आज 62वां दिन है. यूक्रेन पर रॉकेट, मिसाइल और बम से हमला जारी है. देखें ये वीडियो.
As of now, Russia is not willing to stop its attacks on Ukraine. The retaliation shown by Ukraine has offended Vladimir Putin. UN General Secretary Antonio Guterres will meet the Russian president in Moscow today. Watch this video.