scorecardresearch
 
Advertisement

Putin on Ukraine War: क्या पुतिन के रणनीतिकार 'आर्ट ऑफ वॉर' का मत यूक्रेन में आजमाने से चूके हैं?

Putin on Ukraine War: क्या पुतिन के रणनीतिकार 'आर्ट ऑफ वॉर' का मत यूक्रेन में आजमाने से चूके हैं?

आर्थिक नुकसान समेत कई भंवर फंस चुके रूस की स्थिती सेकंड वर्ल्ड वॉर की याद दिलाता है. जर्मन सेना ने हॉलेंड पर हमला कर दिया था. हॉलेंड जर्मनी के मुकाबले बेहद छोटा देश था. हिटलर की सेना इस छोटे से मुल्क पर कब्जे के लिए तेजी से आगे बड़ी लगा कब्जा पक्का है. लेकिन हॉलेंड के लोगों ने गुलामी की जगह जंग में देश में के लिए मर जाना बेहतर समझा अपनी रणनीति न सिर्फ हिटलर की नाजी सेना को खदेड़ा, बल्कि उसका काफी नुकसान कर दिया था. क्या यूक्रेन में आर्ट ऑफ वॉर का सबसे बड़ा मंत्र भूल चुके रूस के राष्ट्रपति पुतिन? देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement