यूक्रेन जंग में अगर सबसे ज्य़ादा बर्बाद कोई शहर हुआ है तो वो है मारियूपोल. शुरुआती दिनों से ही यूक्रेन ने मारियूपोल को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. अब मारियूपोल एक वीरान उजड़े शहर में तब्दील हो गया है. मारियूपोल पर रूस की टेढ़ी नजर थी. इसी वजह से रूस ने मारियूपोल पर बड़े हमले किए. इन हमलों ने मारियूपोल में बहुत बड़े पैमाने पर तबाही मचाई. पूरा का पूरा शहर मलबे के ढेर में बदल चुका है. देखें हमले से पहले मारियूपोल कैसा था और अब उसका क्या हाल हो गया.
35 days into the Russia-Ukraine war, ground reports from Ukraine's port city of Mariupol reveal that the Russians have left no stone unturned. Video shows the extent of damage in Mariupol before and after Russia's invasion on February 24.