यूक्रेन में बम-बारूद थम नहीं रहा. महीने भर बाद भी यूक्रेन के शहर रूसी हमलों से थर्रा रहा है. इमारतें खंडहर हो गईं, मौत तरफ मंडरा रहा है, खतरा अब विश्व युद्ध का है. आज 31वां दिन है लेकिन ना ही ये जंग थमने का नाम ले रही है और ना ही तबाही की तस्वीर कम हो रही हैं. इस बीच लगातार युद्ध में परमाणु हमले की धमकियों का दौर जारी है. इस बीच रूस में भी युद्ध के हालात का खतरा लगातार मंडरा रहा है. रूस ने भारतीय छात्रों को देश वापसी कर ऑनलाइन क्लास की इजाजत दे दी है. देखें यूक्रेन से सटे रोस्तोव में कैसे हैं हालात.