scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कितने दिन में होगी कीव की संपूर्ण घेराबंदी? वॉर जोन से श्वेता सिंह ने बताया

Russia-Ukraine War: कितने दिन में होगी कीव की संपूर्ण घेराबंदी? वॉर जोन से श्वेता सिंह ने बताया

रूस-यूक्रेन युद्ध के 14 दिन हो चुके हैं. जबसे रूसी सेना यूक्रेन में दाखिल हुई है तभी से उसका मकसद है यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसना, उस पर कब्जा करना और ये जंग जीतना. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. कयास लगाए जा रहे थे कि ये जंग 3-4 दिनों में खत्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले 5 दिनों से रूसी सेना का काफिला एक ही जगह पर रुका हुआ है. इधर कीव में रूसी सेना को रोकने और उससे लड़ने के लिए यूक्रेनियन आर्मी और स्थानीय नागरिक दोनों आ चुके हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर रूसी सेना को इतना समय क्यों लग रहा है? वो पांच दिनों से एक ही जगह पर क्यों खड़ी है?

Advertisement
Advertisement