scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Trigger Global Crisis: यूक्रेन-रूस का युद्ध कैसे खड़े कर रहा दूसरे वैश्विक संकट, देखें

Russia-Ukraine War Trigger Global Crisis: यूक्रेन-रूस का युद्ध कैसे खड़े कर रहा दूसरे वैश्विक संकट, देखें

हर बीतते दिन के साथ रूस और यूक्रेन बीच जंग तेज होती जा रही है. दोनों देश एक दूसरे पर हमलावर हैं. रूसी सैनिक बड़े पैमाने पर यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की ने कहा कि हम दुश्मनों को खदेड़ने तक पीछे नहीं हटेंगे. यूक्रेन पर हमले का आदेश देने वाले रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन का दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन दो देशों की जंग में वैश्विक स्तर पर संकट छा गया है. महंगाई अपने चरम पर है. देखें

The Russian assault on Kyiv and other Ukrainian cities has intensified uncertainty in the world economy. To condemn Putin's war, western leaders announced some restrictive economic measures to target Russian financial institution and individuals. Know how Russia's war on Ukraine trigger a global crisis.

Advertisement
Advertisement