scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: पश्चिमी देशों को साथ रखने में क‍ितने कामयाब रहे जेलेंस्की, देखिए तस्वीरें

Russia-Ukraine War: पश्चिमी देशों को साथ रखने में क‍ितने कामयाब रहे जेलेंस्की, देखिए तस्वीरें

Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन की जंग का आज 21वां दिन है. लेकिन जंग रोकने पर कोई ठोस निर्णय होता नजर नहीं आ रहा है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रही है. यूक्रेन के बर्बादी की तस्वीरें आप लगातार देख ही रहे हैं. रूसी हमले लगातार यूक्रेन के खारकीव व अन्य शहरों पर जारी है. वहीं इन सब के बीच जेलेंस्की अमेरिकी संसद को संबोधित करने वाले हैं. दुनिया के लाडले बन गए है जेलेंस्की, वो बोलते हैं और पश्चिमी देश तालियां बजाते है. युरोपिय युनियन से लेकर कनाडा की संसद तक जेलेंस्की के साथ सद्भावना दिखाने की होड़ मची हुई है.

Zelensky is about to address the US Parliament. Zelensky has become the beloved of the world, he speaks and Western countries applaud. From the European Union to the Canadian Parliament, there is a competition to show goodwill with Zelensky.

Advertisement
Advertisement