scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine Yudh: यूक्रेन की राजधानी कैसे बचाएंगे? देखें क्या बोले कीव के गवर्नर

Russia Ukraine Yudh: यूक्रेन की राजधानी कैसे बचाएंगे? देखें क्या बोले कीव के गवर्नर

Russia Ukraine Yudh: रूस से जंग में यूक्रेन खडंहर में तब्दील होता जा रहा है. यूक्रेन के चर्नीहीव में कई बस्तियां जलकर खाक हो गईं. आलम ये है कि रूस के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बस्तियों में सुलगती आग को बुझाने में दमकल विभाग को घंटों लग गए. जिस तेजी से रूस ने कीव पर चढ़ाई की है, अब किसी भी वक्त यहां बड़े हमले शुरू हो सकते हैं. कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा से आजतक संवाददाता श्वेता सिंह ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है. गवर्नर ने कहा कि पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कीव का बच्चा बच्चा लड़ने के लिए तैयार है. देखिए ये वीडियो.

As the Russia-Ukraine war entered day 11, Vladimir Putin said Moscow would consider any third-party declaration of a no-fly zone over Ukraine as "participation in the armed conflict." Meanwhile, airstrikes and missile attacks continue in major cities of Ukraine. The Governor of Kyiv had an exclusive conversation with Aajtak and said that every child is ready to combat with Russia. Watch.

Advertisement
Advertisement