यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों से जान-बचाकर लाखों लोग यूक्रेन छोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर रहे हैं. लोग पोलैंड, हंगरी, रोमानिया, मोल्डोवा और स्लोवाकिया सहित कई यूरोपीय देशों में शरण ले चुके हैं. वहीं, इस बीच ये भी खबर आई कि रूस और यूक्रेन में जारी जंग में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई. आजतक संवाददाता आशुतोष ने बात की यूक्रेन से हंगरी पहुंचे एक भारतीय छात्र से. बातचीत के दौरान छात्र ने बताया कि पांच दिनों में सिर्फ दो या तीन बार पानी और बिस्किट खाने को मिले. इस छात्र ने बताया कि पोलैंड बॉर्डर पर करीब 600 से ज्यादा भारतीय मौजूद हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.