संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति से रूस को सस्पेंड कर दिया गया है. ये बहुत बड़ी बात है. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के साथ ऐसा हो सकता है. चिंता वाली बात ये है कि अमेरिका ने एटम बम के इस्तेमाल की प्रैक्टिस की है. रूस ने कहा था कि अगर युद्ध में यूक्रेन का साथ किसी यूरोपीय देश या बाहरी ताकत ने दिया और युद्ध रूस की जमीन पर पहुंचा तो रूस परमाणु बम मारने से नहीं हिचकेगा. रूस धमकी दे रहा है और अमेरिका ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसके बीच कुछ सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आयी हैं जो दुनिया पर मंडरा रहे परमाणु बम संकट को और गहरा कर देती हैं. दावा यही हैं कि पुतिन के न्यूक्लियर तहखाने में इतने एटम बम मौजूद हैं कि पूरी दुनिया का सर्वनाश कर हो सकता है. देखें पुतिन के न्यूक्लियर तहखाने की तस्वीर.
Amid the ongoing Russia and Ukraine war, a satellite image has gone viral. The satellite image contains visuals of Putin's nuclear cellar. Watch the video for more information.