scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Crisis: रूसी सेना के साथ लड़ेंगे सीरिया के लड़ाके, इरपिन में तबाही का मंजर

Russia-Ukraine Crisis: रूसी सेना के साथ लड़ेंगे सीरिया के लड़ाके, इरपिन में तबाही का मंजर

यूक्रेन की मीडिया एजेंसी ने दावा किया है कि रूस अब सीरियाई लड़ाकों की भर्ती अपनी सेना में कर रहा है. रूस इन्हें कीव को कब्जा करने की जंग में भेज रहा है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐसे कितने सीरियाई लड़ाके हैं. लेकिन कुछ सीरियाई रूस पहुंच चुके हैं. वहीं, युद्ध के 12वें दिन कीव के आस-पास रूसी सेना की घेराबंदी तेज हो गई है. रूस अब पूरी ताकत से कीव पर कब्जे की रणनीति बना रहा है. कीव के पास इरपिन में भारी तबाही का मंजर सामने आया है. इरपिन में लाइव धमाके की तस्वीरे कैमरे में कैद हुई है. देखें वीडियो.

Ukrainian Media has claimed that Vladimir Putin is now interested in Syrians who are experienced in urban fighting so that Russian forces can take control over Ukrainian cities, including the capital Kyiv. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement