scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव की ढाल बनकर खड़ा इरपिन शहर, रूसी हमलों से हुआ तबाह! देखें रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: कीव की ढाल बनकर खड़ा इरपिन शहर, रूसी हमलों से हुआ तबाह! देखें रिपोर्ट

कीव तब तक महफूज है जब तक उसके करीबी शहरों पर रूस का कब्जा नहीं होता। इरपिन और ब्रोवरी जैसे करीबी शहरों में इस वक्त रूस से जंग जारी है. खबर है कि रूस कीव में दाखिल होने के बजाए लंबे समय तक उसकी घेराबंदी करने की रणनीति पर काम कर रहा है. कीव को तबाह करने के लिए रूस आगे बढ़ा तो उसके आगे कीव के पड़ोसी शहर ढाल बनकर खड़े हो गए. उनमें से एक है इरपिन जहां अब भी भीषण लड़ाई छिड़ी है. कीव की तरह ही रूस ने इरपिन को भी खंडहर में तब्दील कर दिया है. युद्ध से पहले इरपिन की आबादी करीब 65 हजार थी. जो रूसी हमले के बाद लगभग वीरान हो चुका है. अब यहां कोई बचा है तो वो हैं यूक्रेन के सैनिक और दूसरी तरफ इसकी घेराबंदी करने वाली रूसी फौज.

At present, the war with Russia is going on in nearby cities like Irpin and Brovari. It is reported that instead of entering Kyiv, Russia is working on a strategy to siege it for a long time. When Russia moved forward to destroy Kiev, the neighboring cities of Kyiv stood as a shield in front of it. One of them is Irpin where there is still a fierce battle.

Advertisement
Advertisement