scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग लंबे वक्त त‍क खत्म होने की नहीं कोई गुंजाइश! जान‍िए क्यों

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग लंबे वक्त त‍क खत्म होने की नहीं कोई गुंजाइश! जान‍िए क्यों

फिलहाल तो युद्ध वैसे ही जारी है जैसे 64 दिनों से चल रहा है. इस दौरान फर्क इतना आया है कि रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को गैस सप्लाई रोक दी है, और जर्मनी समेत कई देशों को गैस सप्लाई रोकने वाला है. इस बीच अब इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये युद्ध जल्द खत्म नहीं होगा. दरअसल पोलैंड में हाल ही NATO देशो की मीटिंग हुई थी जिसके बाद ये तय हुआ कि हर महीने ये मीटिंग होगी और यूक्रेन को और कितने हथियार देने है उसपर भी फैसला होगा. और जब तक यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई जारी रहेगी तब तक ये युद्ध भी जारी रहेगा. ये युद्ध आने वाले कुछ महीनों तक चलेगा, इस वीडियो में देखें क्या हैं युद्ध के हालात?

The war amid Russia and Ukraine continues as it has been going on for 63 days. Meanwhile according to the Reports it is believed that this war is not going to end soon. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement