scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में मचेगी और तबाही, देखें रूस की किस चेतावनी से मची अफरातफरी

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में मचेगी और तबाही, देखें रूस की किस चेतावनी से मची अफरातफरी

Russia-Ukraine War: रूस ने परमाणु हमले की धमकी दी, यूक्रेन को बर्बाद किया. जिसके जवाब में अमेरिका और उसके दोस्तों ने रूस को प्रतिबंधों से लाद दिया. लेकिन जानकार अगले कुछ दिनों को लेकर बहुत डरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि रूस और यूक्रेन के बीच अब कुछ भी हो सकता है इसकी सबसे बड़ी वजह रूस के युद्धपोत पर यूक्रेन की ओर से हमले का दावा. मोस्कवा नाम का ये युद्धपोत तबाह हो चुका है या नहीं ये तो अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन दुनिया में विश्व युद्ध का खतरा पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि रूस और यूक्रेन में आरोपों का सिलसिला तेज हो गया है. देखें वीडियो.

Ukraine has claimed a major victory as one of Russia's most important and potent warships suffered massive damage after a missile attack. Meanwhile it is assumed that this attack can end up with world war. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement