scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंस गया रूस, पुतिन करवा सकते हैं केमिकल हथियारों का इस्तेमाल?

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंस गया रूस, पुतिन करवा सकते हैं केमिकल हथियारों का इस्तेमाल?

क्या यूक्रेन के हौसले से रूस की मुश्किलें बढ़ रही हैं, ये सवाल इसलिए उठा है, क्योंकि 4 दिन की जंग में भी रूस जैसा पावरफुल मुल्क यूक्रेन पर कब्ज़ा करने का सपना ही देख रहा है. ऐसे में ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है, खुलासा ये कि रूस अब यूक्रेन पर रासायनिक हथियार भी इस्तेमाल कर सकता है. 24 फरवरी को जब रूस ने यूक्रेन पर पहला हमला किया, तो दुनिया को लगा कि ये जंग चंद घंटों की होगी और यूक्रेन जल्दी ही सरेंडर कर देगा. सिर्फ दुनिया ही नहीं, बल्कि यकीनन रूस ने भी ऐसा ही सोचा होगा. लेकिन जंग को 4 दिन हो गए हैं, और हालात अलग हैं. भले ही यूक्रेन से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जंग का अंजाम क्या होने वाला है, ये कोई नहीं समझ पा रहे है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Russian President Vladimir Putin could employ chemical or biological weapons against Ukrainian forces defending against his invasion of their country, Britain's intelligence agency has said.

Advertisement
Advertisement