scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या पुतिन का नया प्लान वर्ल्ड वॉर की तरफ जा रहा है? देखें

Russia-Ukraine War: क्या पुतिन का नया प्लान वर्ल्ड वॉर की तरफ जा रहा है? देखें

Russia Ukraine War: रूस की सेना ने पश्चिमी यूक्रेन के लवीव पर एक के बाद एक 6 मिसाइलें दागी हैं. इस तरह से रूस ने लवीव शहर के एयरपोर्ट क्षेत्र में मिसाइलों से दनादन हमला किये हैं. बताया जा रहा है कि रूस ने ये मिसाइले काला सागर की तरफ से दाग़ी हैं जैसे ही रूस ने ये मिसाइलें बरसानी शुरु की यूक्रेन ने भी उसकी दो मिसाइलों को मार गिराया. कीव पर कब्ज़े के लिए छटपटाते रूस ने कीव के उत्तरी हिस्से में भी बमबारी की है क्योंकि रूस का एक ही टारगेट है यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रेसिडेंशियल ऑफिस, जहां जेलेंस्की यूक्रेन की सत्ता चलाते हैं लेकिन रूस के ताबड़तोड़ हमलों से जेलेंस्की बिल्कुल नहीं डर रहे हैं. देखें वीडियो.

Russia-Ukraine War: As the Russian attack on Ukrainian cities continues, know what are Putin's plan for Ukraine and World War 3 amid this war. Watch this video to know the ground reality.

Advertisement
Advertisement