यूक्रेन के 4-4 शहरों में रूसी फौजों पर नरसंहार के आरोप लग रहे हैं, तो तीन शहर ऐसे हैं जहां युद्ध की बर्बरता का अगला चैप्टर लिखा जा सकता है. ये तीन शहर हैं खारकीव, दोनेत्स्क और लुहान्स्क. रूस भले कुछ न बोले, पुतिन भले खामोश हों, लेकिन यूक्रेन में उनके इरादे उनकी सेना ने जाहिर कर दिए हैं. जिस लड़ाई को रूस अब तक स्पेशल ऑपरेशन बताता आया है उसका क्रूर चेहरा दुनिया ने बूचा और होस्तोमेल जैसे शहरों में देख लिया है. लेकिन यूक्रेन कह रहा है कि रूस की असल हैवानियत अभी सामने आनी बाकी है. इसीलिए यूक्रेन ने अपने तीन शहरों के लिए अल्टीमेटम जारी कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
United States President Joe Biden has approved the transfer of USD 100 million worth of Javelin anti-weapon missiles to Ukraine for its military to counter the Russian attack. Watch the video for more information.