scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Removes Jesus Statue from Lviv: रूसी हमलों के डर से यूक्रेन ने हटाई यीशु मसीह की मूर्ति

Ukraine Removes Jesus Statue from Lviv: रूसी हमलों के डर से यूक्रेन ने हटाई यीशु मसीह की मूर्ति

रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 13वां दिन है. दो बार की बैठक बेनतीजा रहने के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच फिर से तीसरे दौर की बातचीत हुई, लेकिन नतीजा फिर सिफर रहा. हालांकि, इस बैठक में शहरों में फंसे नागरिकों के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर कुछ सकारात्मक चर्चा जरूर हुई है. वहीं, यूक्रेन ने रूसी फौज के बड़े अफसर को मार गिराने का दावा किया है.रूसी सेना के हमलों के डर के चलते लवीव चर्च से यीशु मसीह की मूर्ति को हटा दिया गया है. बता दें कि इससे पहले ये मूर्ति दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हटी थी. देखें ये वीडियो.

The Russia and Ukraine war has entered the 13th day. After the meeting twice, there was a third round of talks between the two countries again on Monday, but the result was again the same. At the same time, Ukraine has claimed to have killed a senior officer of the Russian army. The Ukrainians have also removed the statue of Jesus Christ from the Lviv Church in the wake of fear of Russia. Notably, earlier this statue was removed during the Second World War. Watch this video.

Advertisement
Advertisement