scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में सेना नहीं भेजेंगे बाइडेन! देखें इसपर क्या है एक्सपर्ट की राय

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में सेना नहीं भेजेंगे बाइडेन! देखें इसपर क्या है एक्सपर्ट की राय

यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की निंदा की. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, हमें पहले से अंदेशा था कि रूस यूक्रेन पर हमला करेगा. बाइडेन ने कहा, पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध के रास्ते को चुना. बाइडेन ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वे यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेंगे. हालांकि, बाइडेन ने कहा कि वे नाटो देशों की इंचभर भी जमीन की रक्षा करेंगे. इतना ही नहीं बाइडेन ने यह भी कहा कि उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की कोई योजना नहीं है. देखें बाइडेन के संबोधन पर क्या है एक्सपर्ट की राय.

US President Joe Biden announced a new round of sanctions targeting Russia after its invasion of Ukraine, charging that Russian leader Vladimir Putin 'chose this war'. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement