खारकीव, रूस की सीमा से सिर्फ 40 किलो मीटर दूर बसा एक ऐतिहासिक शहर है. यूक्रेन का ऐसा शहर जहां पर ज्यादातर लोग न सिर्फ रूसी भाषा बोलते हैं, बल्कि रूस से हमदर्दी रखने वालों की तादात भी काफी ज्यादा है. इसलिए सवाल उठता है कि फिर रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े शहरों में से एक खारकीव को बर्बाद क्यों किया? रूस का निशाना बनने से पहले खारकीव में जिंदगी गुलजार थी, सड़कों पर लोग दिखते थे, हर गली मोहल्ला जिंदगी से भरपूर था. लेकिन रूस के हमले ने इसे भुतहा शहर बना दिया है. खारकीव यूक्रेन का ऐतिहासिक शहर है. सोवियत संघ के राज में ये यूक्रेन की राजधानी था. खारकीव के नसीब में इस तरह की बर्बादी नई नहीं है, ये शहर दूसरे विश्व युद्ध की चपेट में भी आ चुका है. ज्यादा जानाकारी के लिए देखें वीडियो.