scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या है पुतिन की किलर 'डाल्फिन', जिससे नाटो में मच गया हड़कंप

Russia-Ukraine War: क्या है पुतिन की किलर 'डाल्फिन', जिससे नाटो में मच गया हड़कंप

यूक्रेन युद्ध के दो महीने गुजरने के बाद भी युद्ध की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुतिन ने हथियारों की बात की तो उनका एक किलर हथियार डॉल्फिन भी है जो नाटो को गहरे जख्म दे सकती है. अब रूस ने काला सागर में डॉल्फिन को उतारने का फैसला किया है. इस ऐलान ने नाटो में खलबली मचा दी है, क्योंकि आम सी लगने वाली डॉल्फिन नाटो या फिर अमेरिकी युद्धपोतों की बर्बादी में बड़ी भूमिका निभा सकती है. वीडियो में देखिए पुतिन की डॉल्फिन सोल्जर कितनी खतरनाक हैं.

Russia and Ukraine's war has been raging for two months now and Putin isn't done yet. When it comes to Russia's weapons, they also have killer dolphins that can cause significant harm to NATO nations. Watch the video to learn about the Dophin soldiers of Russia.

Advertisement
Advertisement