scorecardresearch
 
Advertisement

Nuclear War in Russia-Ukraine: युद्धकाल में नॉर्थ कोरिया का बड़ा ऐलान- क‍िम दागने जा रहे परमाणु बम!

Nuclear War in Russia-Ukraine: युद्धकाल में नॉर्थ कोरिया का बड़ा ऐलान- क‍िम दागने जा रहे परमाणु बम!

यूक्रेन में प्रचंड युद्ध जारी हैं और इसी युद्ध के बीच नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम कमांडर यानी किम जोंग ने बड़ा ऐलान किया है. ऐलान मिसाइल परीक्षण के बाद परमाणु परीक्षण करने का. आखिर किम जोग के ऐलान और यूक्रेन युद्ध का कनेक्शन क्या है, किम जोंग का एलान सिर्फ संयोग है या फिर बड़ा प्रयोग? बम और गोला,बारूद की ये तस्वीरें यूक्रेन की हैं. लेकिन अब नॉर्थ कोरिया के सुप्रीमलीडर ने युद्ध का नया मोर्चा खोल दिया है. दावा यही हैं कि अमेरिका रोक सके तो उसे रोक ले. बड़ी बात ये हैं कि दक्षिण कोरिया ने किम जोंग के प्लान को लेकर दुनिया को चेताया हैं, दावा यही है कि अगले कुछ दिनों में किम जोंग परमाणु परीक्षण कर सकता है.

What is the connection between Kim Jong's announcement and Ukraine's war, is Kim Jong's announcement just a coincidence or a big experiment? These pictures of bombs and ammunition are from Ukraine. But now the Supreme Leader of North Korea has opened a new front of the war. The claim is that if only America could stop this war?

Advertisement
Advertisement