scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक हुआ रूस, पुतिन ने जनरल सर्गेई सुरोविकिन को सौंपी सेना की कमान

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक हुआ रूस, पुतिन ने जनरल सर्गेई सुरोविकिन को सौंपी सेना की कमान

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन में रूसी सेना के ओवरऑल कमांडर के रूप में 55 वर्षीय जनरल सर्गेई सुरोविकिन की नियुक्ति का ऐलान किया. 24 फरवरी को शुरू हुए यूक्रेन युद्ध में पहली बार पूरी रूसी सेना के लिए एक ही कमांडर की आधिकारिक तौर पर नियुक्ति की गई है. सुरोविकिन इससे पहले रूसी एयरफोर्स की कमान संभाल रहे थे. सुरोविकिन के सहकर्मियों ने उन्हें 'जनरल आर्मगेडन' निक नेम दिया है. आर्मगेडन का मतलब होता है आखिरी या एकदम विनाशकारी लड़ाई. यानी महायुद्ध या विश्वयुद्ध.

Advertisement
Advertisement