रूस के हमले से यूक्रेन में किस कदर तबाही मची हुई है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लोग वहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. नागरिकों को बचाने के लिए कीव में बंकर तैयार किए गए हैं. ये बंकर एयर फिल्टर से लैस हैं. इन बंकर का जायजा लेने आजतक पहुंचा इन बंकरों के अंदर. रूस के हमले से यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों से बर्बादी की तस्वीरें सामने आई हैं. देखें वीडियो.
As Russia launched a full-scale war on Ukraine, many citizens rushed to bunkers to take shelter from air strikes. Watch this ground report from inside a bunker in Kyiv.