आज यूक्रेन में जंग का 37वां दिन है. यूक्रेन के कई शहरों से तबाही और बर्बादी की तस्वीरें आई हैं. कीव से खारकीव तक रूस ने शहर-शहर जमकर आफत बरसाई है. कभी चार लाख लोगों की आबादी वाला मारियूपोल शहर इस वक्त यूक्रेन के सबसे खतरनाक इलाका बन गया है. यहां कब कहां से बम, ऱॉकेट या मिसाइल गिर जाए कहना मुश्किल है. अगर रूस और रूसी समर्थित फौज के हमले से यूक्रेन भारी विनाश का सामना कर रहा है तो अपने पलटवार से यूक्रेनी फौज रूसी सैनिकों को भी खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं. कीव के पास लुकियानिवका गांव में भयंकर लड़ाई छिड़ी है. यहां यूक्रेनी सेना के साथ स्थानीय लोग भी रूसी फौज से जमकर लोहा ले रहे हैं. इन तस्वीरों से साफ लग रहा है कि कीव का ये गांव रूसी फौज के लिए कब्रिस्तान साबित हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Even after 37 days of the war, Russia has failed to capture Kyiv. Ukrainian forces and locals have turned Kyiv's Lukyanivka village into graveyard for Russian soldiers. Watch the video for more information.