scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूूक्रेन जंग कब खत्म होगी? आखिर कहां बिगड़ रही बात?

Russia-Ukraine War: रूस-यूूक्रेन जंग कब खत्म होगी? आखिर कहां बिगड़ रही बात?

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी सोमवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला बोला गया. यहां मिसाइल से हमले किए गए हैं. कीव पर रूस के इन ताजा हमलों को अब तक के सबसे घातक हमला बताया जा रहा है. ये धमाके इतने जोरदार थे कि स्थानीय लोग डर के मारे बॉम्ब शेल्टर्स की ओर भागे. वहीं ऐसे में सवाल ये उठता है कि दोनों देशों के बीच जारी ये जंग कब खत्म होगी? आखिर कहां बिगड़ रही बात? देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement