scorecardresearch
 
Advertisement

Lviv Oil Depot Blast: रूसी हमले में तबाह लवीव शहर का तेल डिपो, आसमान में उठा धुएं का गुबार

Lviv Oil Depot Blast: रूसी हमले में तबाह लवीव शहर का तेल डिपो, आसमान में उठा धुएं का गुबार

रूस की यूक्रेन पर लगातार जंग जारी है. ताजा मामला लवीव शहर का है. जहां रूस की ताबड़तोड़ बमबारी से तेल डिपो में आग लगी. हमला इतना घातक रहा कि टैंकर धू-धू कर जल उठे, काला धुआं आसमान में फैल गया. लवीव रूस के ताबड़तोड़ हमलों से दहल गया. फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखाई दिए. तेल डिपो पर हमले से भयानक आग लगी. कई इमारतें ध्वस्त हो गई, शहर दर शहर खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. आग इतनी भयंकर थी कि घंटों लग गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

Russia's war on Ukraine continues. The latest case is from the city of Lviv. Where the oil depot caught fire due to the rapid bombing of Russia. The attack was so deadly that the tankers were burnt to ashes, black smoke spread in the sky. Lviv was shaken by the swift attacks of Russia.

Advertisement
Advertisement