पाकिस्तान के सियासी युद्ध के बाद अब यूक्रेन में चल रहे महायुद्ध के मोर्चे पर चलते हैं. यूक्रेन में युद्ध के ग्राउंड जीरो से आजतक लगातार ऑलराउंड कवरेज कर रहा है. आजतक के रिपोर्टर लगातार रूसी हमलों और युद्ध से हुई तबाही की आंखों-देखी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. आजतक पहला और इकलौता भारतीय न्यूज़ चैनल है जो यूक्रेन के मारियुपोल शहर पहुंचा है. जिसे रूसी सेना ने 35 दिन से लगातार हमले करके तबाह कर दिया है. 90 फीसदी शहर रूसी मिसाइलों और रॉकेट हमलों में बर्बाद हो चुका है और हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर है, लोगों की आंखों में आंसू हैं. मारियुपोल से आजतक संवाददाता गीता मोहन की ये ग्राउंड रिपोर्ट देखकर आपको अंदाजा होगा कि यूक्रेन के शहर कैसे खून के आंसू रो रहे हैं.
Aaj Tak is the first and only Indian news channel which has reached Mariupol city of Ukraine. Which has been destroyed by the Russian army by continuously attacking for 35 days. 90 percent of the city has been destroyed by Russian missiles and rocket attacks, and there is only destruction everywhere. See this ground report of Aaj Tak correspondent Geeta Mohan from Mariupol