scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बुचा इलाके में पसरा सन्नाटा, बमबारी में शहर को जोड़ने वाला ब्रिज ध्वस्त

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बुचा इलाके में पसरा सन्नाटा, बमबारी में शहर को जोड़ने वाला ब्रिज ध्वस्त

यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार हमले हो रहे हैं. रूसी हमले में कीव के बुचा में एक ब्रिज पर शेलिंग हुई. इसमें ब्रिज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. वीडियो में देखा जा सकते है कि हमले के बाद कैसे मलबा पड़ा हुआ है. वहीं, यूक्रेन में रूस ने मंगलवार शाम को टीवी टावर पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद टीवी का प्रसारण रुक गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Visuals of destruction are coming from all across Ukraine. In the latest visuals, one could see destruction in Bucha town. Heavy shelling from Russia has destroyed a bridge in Bucha. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement