scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: बीच शहर में शुरू हो सकती है रूस-यूक्रेन की सेनाओं में जंग? देखें

Russia-Ukraine War: बीच शहर में शुरू हो सकती है रूस-यूक्रेन की सेनाओं में जंग? देखें

रूस के भीषण हमले जारी हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव रूस के निशाने पर है. रूसी सेना कीव में भले ही अब तक ना घुसी हो लेकिन कीव पर जबरदस्त हमले हो रहे हैं. यहां रात भर धमाके जारी रहे. खरसान शहर भी धमाकों की जद में है. यहां जबरदस्त धमाके की तस्वीरें कैमरे में केद हुई हैं. यहां से ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें रूसी सेना के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां तेजी के साथ आगे बढ़ती दिख रही हैं. यही वजह है कि ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ ही समय में किसी शहर में ही दोनों सेनाओं की जंग शुरू हो सकती है. जंग के बाद से यूक्रेन के शहरों मे सब कुछ रुक गया है. आजतक की टीम भी यूक्रेन के वॉरजोन से लगातार रिपोर्ट कर रही है. देखें रिपोर्ट.

The fierce Russian attacks continue in Ukraine. Kyiv is the main target of the Russian army. Khorasan city is also in the grip of Russian attacks. The pictures of the tremendous explosion have been captured in the camera. Tanks and armored vehicles of the Russian army are seen moving rapidly in cities. It is being feared that the war of both armies can start in the city. Watch this report.

Advertisement
Advertisement