Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस में चल रही जंग से हालात तनावपूर्ण है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है. नई एडवाजरी के मुताबिक, वहां फंसे लोगों को बॉर्डर एरिया में ना जाने की सख्त हिदायत दी गई है. MEA की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना न जाएं. इसके साथ ही रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को लाने का काम लगातार जारी है. क्या है पूरा मामला? देखिये.
The Indian embassy has issued a fresh advisory for stranded Indians in Ukraine and has advised people living near checkposts to leave for Chop-Zahony checkpoint and Porubne-Siret checkpoint. Meanwhile, the Centre is trying to establish evacuation routes from Romania and Hungary. Watch.