scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मिसाइल अटैक, धमाके, आग और धुआं! यूक्रेन पर यूं टूट रहा रूसी कहर

Russia-Ukraine War: मिसाइल अटैक, धमाके, आग और धुआं! यूक्रेन पर यूं टूट रहा रूसी कहर

रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले में उसके 7 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 9 घायल हैं. वहीं रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना यूक्रेन में घुस गई है. यूक्रेन के कई शहरों पर क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया जा रहा है. इस बीच यूक्रेन से तबाही की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. जगह-जगह से धमाके आवाज और आग की लपटें देखी जा सकती हैं. देखें कैसे यूक्रेन पर टूटा रूसी कहर.

Russian troops fired missiles at several Ukrainian cities after declaring war on the country on Thursday. Explosions were also heard in Ukrainian capital Kyiv. The visuals from the war zone country have started appearing. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement