scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: आजतक की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान मिसाइल हमला!

Russia-Ukraine War: आजतक की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान मिसाइल हमला!

रूस और यूक्रेन की जंग को नौ दिन हो चुके हैं लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कीव में भी बमबारी जारी है. आजतक की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कीव में कई धमाके सुनाई दिए हैं. आजतक के संवाददाता राजेश पवार रिपोर्टिंग कर रहे थे इस दौरान एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए. कीव में पिछले 16 घंटे से शांति थी. इसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए. बता दें कि रूसी बमबारी से कीव में भारी तबाही का मंजर है और राजधानी के बाहर अब भी बड़ी तादाद में रूसी सेना तैनात है. देखें वीडियो.

Russian forces continue to attack key Ukrainian cities amid fears of a grave humanitarian crisis among the civilians. On Friday, while reporting the incident from the warzone, Aajtak correspondent continued the reporting despite the missile attack in Kyiv.

Advertisement
Advertisement