scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Attack on Ukraine: कीव पर रातभर हमले, सुबह दिखी रूसी अटैक की भयावहता

Russia Attack on Ukraine: कीव पर रातभर हमले, सुबह दिखी रूसी अटैक की भयावहता

Russia Ukraine War: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में भय का माहौल है. लोग देश छोड़ कर भागने को तैयार हैं. इस वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है. हर जगह ट्रैफिक जाम है, मार्केट बंद हो रहे हैं. लोगों के पास खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है. इसीलिए लोग सुपर मार्केट पहुंच रहे हैं. रात में रूस ने यूक्रेन पर लगातार हमले किए और सुबह उठकर जो नज़ारे दुनिया ने देखे वो देखने लायक नहीं थे. कहीं लाशें हैं तो कहीं टैंकरों का धुआं. इस वीडियो में आप खुद देखिये तबाही का ये मंजर.

There is fear in Ukraine after the Russian attacks. People are leaving the country. Russia attacked Ukraine at night. Scenes of the destroyed tanks and bodies lying on roads was seen. For more details watch out.

Advertisement
Advertisement