scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: शांति-अनुशासन बनाकर रखें भारतीय छात्र, जनरल वीके सिंह की अपील

Russia-Ukraine War: शांति-अनुशासन बनाकर रखें भारतीय छात्र, जनरल वीके सिंह की अपील

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. युद्ध के बीच भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम तेजी से कर रही है. अब खबर आ रही है कि यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए सरकार के चार मंत्री पोलैंड जाएंगे. इन मंत्रियों में शामिल हैं किरण रिजिजू, जनरल वीके सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया. इस बारे में आजतक से खास बातचीत की जनरल वीके सिंह ने. उन्होंने कहा कि युद्ध के अंदर सबसे जरूरी चीज है अपना बचाव करना. इसलिए जरूरी है वॉर जोन में फंसे भारतियों को हिदायतों का पालन करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरे जोरशोर के साथ आपको निकालने के लिए जुटी हुई है. इस वीडियो में देखें आजतक से क्या बोले जनरल वीके सिंह.

Union Minister VK Singh and three other Modi ministers are going to Poland to bring back Indian students. With the Ukrainian airspace being closed for civilian aircraft, India is evacuating its citizens through its neighbouring countries.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement