scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग में उतरी 12 बच्चों की मां, हमले में हुई मौत! देखें रूस-यूक्रेन युद्ध के बड़े अपडेट्स

Russia-Ukraine War: जंग में उतरी 12 बच्चों की मां, हमले में हुई मौत! देखें रूस-यूक्रेन युद्ध के बड़े अपडेट्स

रूस-यूक्रेन जंग का आज 22वां दिन है. रूस के हमले यूक्रेन के अलह-अलग शहरों पर जारी हैं. आज खारकीव में बमबारी से एक मार्केट में आग लग गई. वहीं, यूक्रेन का दावा है कि यूक्रेनी सेना ने निकोलीव के पास रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. जंग के बीच डोनेत्सक से भी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं, मारियूपोल में एक ड्रामा थियेटर पर हमला हुआ है. यहां एक हजार लोगों ने शरण ले रखी थी. वहीं, इस जंग की सबसे दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. जंग में उतरी 12 बच्चों की मां 48 साल की ओल्गा की हमले में मौत हो गई. देखें जंग की 25 तस्वीरें.

Tributes are pouring in for Olga Semidyanova, a Ukrainian woman who was killed by Russian forces in the line of duty while defending her country against the invaders.

Advertisement
Advertisement