यूक्रेन में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. एक ओर रूस के यूक्रेन पर हमले जारी हैं तो वहीं दूसरी ओर रूस और नाटों के बीच बढ़ती टेँशन विश्व युद्ध की घंटी बजा रही है. आज ब्रेसेल्स में नाटो देशों की बैठक हुई, जिसनें यूक्रेन पर चर्चा हुई. बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका यूक्रेन की मदद जारी रखेगा. वहीं नाटो देश दुनिया के सबसे शक्तिशाली संगठन है, जो रूस की धमकियों से डरने वाला नहीं. इस वीडियो में समझें रूस-यूक्रेन को लेकर नाटो देशों की बैठक से क्या मिल रहे संदेश.
US President Joe Biden has said Nato would 'respond' if Russian President Vladimir Putin used a chemical weapon during his invasion of Ukraine.The statement has come after the NATO summit in Brussels.